Summer season has started. Most girls like to wear sleeveless or short dresses in this season, but sometimes the blackness of elbows and knees make them embarrassed. Some girls are unable to wear their favorite dress because of this. If you too are tired of using expensive creams, scrubs to remove blackness of elbows and knees, try once home recipe. Today we will tell you some tips, which will remove the blackness of the knees and elbows in a few days and you will be able to wear your favorite dress too.
गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में ज्यादातर लड़कियां स्लीवलेस या शॉर्ट ड्रैस पहनना पसंद करती है लेकिन कई बार कोहनियों व घुटनों का कालापन उन्हें शर्मिंदा कर देता है। कुछ लड़कियां तो इसके चलते अपनी पसंदीदा ड्रैस पहन भी नहीं पाती। अगर आप भी कोहनियों व घुटनों के कालापन को दूर करने के लिए महंगी क्रीम, स्क्रब इस्तेमाल करके थक चुकी हैं तो एक बार घरेलू नुस्खा ट्राई करके देखें। आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खें बताएंगे, जिससे घुटनों व कोहनियों का कालापन कुछ दिनों में ही दूर हो जाएगा और आप अपनी पसंदीदा ड्रैस भी पहन पाएंगी।
#KneeDarknessRemovalAtHome #KneeDarkSpotRemover #KneeDarkRemove